झरिया । गरीबों को मिलने वाले निवाले के ऊपर भी अवैध चावल कारोबारियों की नजर गिद्ध की तरह बनी हुई है । क्षेत्र में पीडीएस चावल के अवैध कारोबार का धंधा जोरों पर है । सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाले सरकारी पीडीएस के चावल को अवैध चावल कारोबारी गरीबों की थाली तक पहुंचने ही नही दे रहे है । झरिया विधानसभा क्षेत्र में पीडीएस चावल का अवैध कारोबार कर कारोबारी मालामाल हो रहे हैं । जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद झरिया क्षेत्र में अवैध पीडीएस चावल का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर झरिया पुलिस ने चावल लदा टोटो रिक्शा को पकड़ा ।
जानकारी के अनुसार झरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अवैध चावल लगा टोटो झरिया से धनबाद की ओर जा रहा है झरिया पुलिस की गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए भगतडीह के समीप भारी मात्रा मे चावल लदा टोटो को पकड़ा लिया और झरिया थाना लेकर आ गई । वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है । पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारी को भी सूचना दे दिया है, अधिकारी के आने के बाद मामले की जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा कि चावल अवैध है या अवैध नही है । वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और चावल से संबंधित कागजातों की भी मांग की है ।