अजय कुमार जीतू
कतरास । तेतुलमारी थाना के समीप चल रहे गणेश महोत्सव श्री राम सेवक दल के द्वारा आज संध्या आरती बेला में नगरीकला दक्षिण पंचायत के मुखिया अशोक ठाकुर व तेतुलमारी थाना के छोटा बाबू अभिराराम सिंह को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया। श्री ठाकुर ने कहा की देवो के देव में गणेशजी को सर्वप्रथम पूजा की जाती है।इस प्रकार के गणेश महोत्सव से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गई है।श्री राम सेवक दल के सदस्यों में अभिषेक सिंह, संतोष ठाकुर, किशलय झा, टुनटुन सिंह, अजय सिंह, शुभम कुमार, अरुण कुमार, रंजीत कुमार रंजन, साहिल, छोटू सहित सक्रिय सदस्य मौजूद थे।