देवघर । जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर स्टेशन के पास आसमानी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य लोग झुलस गए हैं। हादसे के बाद सभी को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर स्टेशन के पास किसान हाट में दुकान लगाने पहुंचे थे इसी दौरान बारिश होने लगी और बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य झुलस गए। हादसे के बाद घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। मृतकों में अहमद शेख, कारू मियां और लक्ष्मण मंडल शामिल हैं।