इन्डियन ऑयल क्वांटिटी और क्वालिटी नहीं करती समझौता-सुरेन्द्र मेहता
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इन्डियन ऑयल द्वारा संचालित प्रखंड के पुराना इचाक स्थित मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर गुरुवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का 63 वां स्थापना दिवस पखवारा मनाया गया। इस मौके पर पेट्रोल पंप संचालक प्रोपराइटर सुरेन्द्र मेहता और उनकी पत्नी किरण बाला ने ग्राहकों को उपहार स्वरूप चाभी रिंग भेंट किया और मिठाई खिलाए। मौके पर श्री मेहता ने कहा कि इचाक में किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप खोलने का मकसद किसानों के घर तक गुणवत्ता पूर्ण पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराना है ताकि किसानों का बहुमूल्य समय की बचत हो।
इन्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन क्वालिटी और क्वांटिटी से कभी समझौता नहीं करता। कंपनी अपने पेट्रोल पंपों की निगरानी उच्च तकनीक द्वारा ऑनलाइन करती रहती है। हमारे पैट्रोल पंप में भी यह तकनीक प्रभावी है। थोड़ी सी भी अनियमितता पाए जानें पर सिस्टम ऑटोमैटिक काम करना बन्द कर देता है। जिसे पुनः चालू कराने के लिए मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय को सफाई देनी पड़ती है। इचाक में मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप वर्ष 2005 से संचालित है। और हमेशा ग्रहकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है।
इसलिए ग्राहक निश्चिंत होकर पेट्रोल पंप का सेवा लें। मौके पर मैनेजर अनुराग कुमार, सेल्समैन मुकेश पाण्डेय, विजय कुमार रवि, छोटन साव, मिथिलेश मेहता, छोटू कुमार, तुषार राज, अजय कुमार समेत कई ग्राहक मौजुद थे।