देवघर । देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित हिंडोलावरन टू कुंडा बायपास रोड कटवन गांव के समीप रोड किनारे एक बैग मिला है। जिसमें से एक 12 से 15 वर्षीय किसी लड़के का सिर कटा शव कई टुकड़ों में बरामद किया गया है। शव का सिर बैग में नही है। देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा शव को बैग में डाल कर यहाँ फेंका गया है।
बुधवार को अहले सुबह ग्रामीणों ने बैग को देखा और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल शव का पहचान नही हो सकीय है। किस परिस्थिति में हत्या की गई है, इसकी जानकारी मामले की जांच करने के बाद ही पता चलेगा।