दुमका । दुमका में छात्रों द्वारा अपने स्कूल के शिक्षक एवं क्लर्क को पेड़ से बांध कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्रों द्वारा इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया है। बताया जा रहा है कि गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के 11 छात्र फेल हो गए हैं, जिन्हें प्रैक्टिकल में कम नंबर दिया गया है। जिससे छात्र नाराज थे।
झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से गोपीकांदर स्थित संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपने स्कूल के एक टीचर, एक क्लर्क और एक चपरासी को पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी। इसके साथ ही छात्रों ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया है।
आक्रोशित छात्रों ने इन तीनों को विद्यालय परिसर में ही एक आम के पेड़ से बांध दिया और पिटाई की। पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्रों द्वारा कहा जा रहा है कि जानबूझकर कम नंबर दिया है। इसलिए इन्हें पेड़ से बांधा है। वीडियो लाइव करो, ताकि देश इस वीडियो को देख सके। हालांकि, बाद में टीचर के आग्रह पर सबको बंधन मुक्त कर दिया गया।