अजय कुमार जीतू

कतरास । बाघमारा प्रखंड के बरोरा थाना क्षेत्र के झगराही निवासी विप्लव पाण्डेय के बंद घर पर चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम । झगरहि निवासी विप्लव पाण्डेय जो की अभी अपनी पूरे परिवार के साथ कोलकाता में है ओर घर मे चोरों ने लाखों रुपए की संपति पर हाथ साफ कर लिया। जिसकी शिकायत भुक्तभोगी विप्लव पाण्डेय ने टेलीफोनिक बरोरा थाना को दिया है। शिकायत के अनुसार कहा गया है कि दिनांक 29 अगस्त 2022 को रात के लगभग 1:00 बजे रात मेरे घर पर चोरी हो गया है,में अभी कलकत्ता में हूँ।

गांव के लोगो द्वारा हमे सूचित किया कि घर का ताला इंटरलॉक टूटा हुआ है, जब अंदर प्रवेश किया तो देखा की अलमारी का लॉक भी तोड़ा गया है घर का सारा सामान तितर-बितर बिखरा पड़ा है एवं अलमारी से सोना का चैन 1 पीस, सोना का अंगूठी 2 पीस, सोना का बच्चा का लॉकेट 1पीस, चांदी का पायल 2 जोड़ा, चांदी का बच्चा का मट्ठीया 2 जोड़ा, चांदी का बच्चा का हाथ बाला 2जोड़ा, चांदी का सिक्का 10पीस एव नकदी ₹15000 की चोरी हो गयी है, साथ ही गैस चूल्हा , गैस सिलेंडर तथा पानी मोटर , इंडक्शन भी साथ लेते गए है।

वही सूचना मिलने पर बरोरा थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पूछने पर प्रभारी ने बताया की जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा । पुलिस मामले की जांच कर रही है दोषियों को बख्शा नहीं जायगा। स्थनीयो ने कुछ दूरी पर ही सुटकेश तथा कुछ कपड़ा भी बरामद किया है जिसको पुलिस की मौजूदगी में वापस घर पर रख दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *