धनबाद । घर में 13 वर्षीय पुत्र को माता-पिता ने किसी बात पर डांटा-फटकारा तो वह इसे अपने दिल से लगा बैठा। फिर वह एक ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि इसकी कसक माता-पिता को जिंदगी भर लगी रहेगी। यह मामला है सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह के समीप राजा तालाब के पास की। जहां मंगलवार को दैनिक मजदूर जगन्नाथ किष्कु के13 वर्षीय पुत्र पवन कुमार को परिजन ने किसी बात पर डांट-फटकार लगा दी थी। जिस से मायूस होकर बेटे ने बुधवार की सुबह घर के कमरे में फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी होने पर परिवार वाले पुत्र को लेकर आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस बच्चे के मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।