चेतावनी दी गई, कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन
अजय कुमार जीतू
कतरास । झारखण्ड की बेटी अंकित हत्याकांड के खिलाफ़ विवेक हजारी के नेतृत्व में तिलाटांड़ से भगत सिंह चौक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया , जिसमें सैकड़ों युवा उपस्थित हुए । विवेक हज़ारी ने कहा अंकिता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च का कार्यक्रम किया गया और चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द अगर अंकिता के हत्यारों को फाँसी नहीं मिली तो इसका जबर्दस्त विरोध किया जाएगा । तिलाटांड़ से पोस्ट ऑफिस रोड बाजार होकर भगत सिंह चौक में श्रद्धांजलि सभा हुई
इस अवसर मुख्य रूप से राजेश स्वर्णकार,अविनाश भदानी,आतिश साव,अमित साहू,मोनू सिंह,लक्की रवानी,अमन सिन्हा,सुमित रवानी,रवि सिंह,सागर रवानी,रितेश,लखन,शंकर,प्रीतम इत्यादि लोग उपस्थित