अजय कुमार जीतू
कतरास । समाजसेवी स्वर्गीय राम चरित्र प्रसाद की 8 वीं पुण्यतिथि भूली रोड तेतुलमारी स्थित सुमित्रा कुंज में मनायी गयी। सर्वप्रथम ज्येष्ठ पुत्र सह वरीय पत्रकार जितेन्द्र कुमार जीतु ने उनके चित्र पर माल्यार्पण दिप जलाकर व पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा, ततपश्चात पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी,पुत्र सत्येन्द्र कुमार, हरिशंकर कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता व युवा पत्रकार कुमार अजय, कन्हैया कुमार, रवि कुमार निषाद,रंजीत कुमार रंजन, अनमोल सागर,बजरंगी, आलोक राज,रेणु देवी, नीलम कुमारी,धर्मशीला देवी, सिंकू कुमारी,आंचल,सृष्टि,आरोही, मिस्टी सहित अन्य लोगो व शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय प्रसाद की आत्म शांति के लिये प्राथर्ना की। मौके पर उपस्थित पंडित ने मंत्रोचारण के साथ बिधि विधान करवाया।