अजय कुमार जीतू
कतरास । सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी अंतर्गत चंदौर पहाड़ी में बीते सप्ताह से पानी व बिजली से त्रस्त ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा, और तेतुलमारी उत्खनन परियोजना वर्क शॉप के हाजरी घर मे ताला बंदी करके कार्य को 3 घण्टे तक विरोध प्रदर्शन किया।और हाजरी घर मे ताला बंदी कर दी। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी उत्खनन परियोजना वर्क शॉप में चंदौर पहाड़ी के सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं पुरुष मौजूद थे। बाद में ए जी एम ए के राय व ए पी एम बी ड़ी सिंह ने एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।तब जाकर कर्मियों का हाजरी बना।
विरोध प्रदर्शन में चंदौर पहाड़ी के मनोज कुमार ,अशोक निषाद,रामचंद्र प्रसाद, अरविंद पासवान, सुनील निषाद, दिलीप निषाद, सूरज कुमार, ललन कुमार, गौरा कुमार, रीना देवी, गायत्री देवी,पूनम देवी,प्रेम कुमार, उत्तम कुमार,सुरेन्द्र निषाद,कन्हैया साव,राहुल कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे। सभी लोग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
