भगतडीह । झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड सिंह नगर के समीप गुरुवार को सीआईएसफ के 407 वाहन संख्या जेएच10सीडी0905 ने कतरास मोड सिंह नगर के समीप सड़क के किनारे खड़े एक पल्सर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन को चला रहे चालक मोहम्मद सुल्तान तेज गति से वाहन को लेकर गोपालीचौक के और भागने लगा. तभी झरिया थाना पुलिस ने वाहन को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में वाहन चालक सुल्तान का कहना था कि बनियाहिर से कोयला भवन स्थित पार्क के लिए सामान लोड कर जा रहे थे ।

तभी कुछ युवक 407 वाहन को झरिया इंदिरा चौक के समीप रुकने का इशारा करने लगे. वाहन नहीं रोकने पर वह बाइक से मेरा पीछा करने लगे. बाइक से पीछा करने वाले लोग खुद को फाइनेंस कंपनी का आदमी बता रहे थे. वह गाड़ी को जबरदस्ती रोकना चाह रहे थे. मेरे द्वारा गाड़ी नहीं रोकने पर उक्त बाइक को आगे खड़ा कर दिया. उसी में टक्कर हो गई. मामले के बाद झरिया थाना पुलिस ने 407 वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *