धनबाद । जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी-पथराव व मारपीट मामले में भौरा ओपी प्रभारी सुधांशु शेखर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए असरफी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कई वरीय पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद है। इसके अलावा घायल पुलिस अधिकारी का सिटी स्कैन कराया गया है। जबकि सिंदरी के शहरपुरा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं आसपास की दुकानें बंद है।
लोगों का कहना है कि पिछले दिनों भाजपा नेता लक्की सिंह तथा उसके समर्थकों द्वारा मारपीट मामले में दो लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी।

जिन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज अभी जारी है। वहीं घटना के विरोध में बलियापुर के लोगों ने गुरुवार को बलियापुर से सिंदरी तक विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें पुलिस बल की तैनाती सिंदरी में की गई थी। इसी प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जिसमें खबर लिखे जाने तक 3 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है।

वहीं घटना के बाद सिंदरी डीएसपी ने बताया कि गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए पत्थरबाजी की घटना की पुष्टि किया है। पत्थरबाजी में सिंदरी, पाथरडीह तथा भौरा थाना प्रभारी के घायल होने की बात कही। जिन्हें इलाज के लिए असर्फी अस्पताल भेजा गया है। जबकि अस्पताल में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी अमर पांडे धनबाद थाना प्रभारी घायल पुलिस अधिकारियों की स्थिति को देखने के लिए पहुंचे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *