निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । गांधी मैदान में आयोजित गणेश महोत्सव के दौरान गणपति बप्पा को 101 किलो के लड्डू का भोग चढ़ाया जाएगा। इसको लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गणेश महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुक्ता दत्ता सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि जामताड़ा गांधी मैदान में भव्य पंडाल बना कर भगवान गणेश का विशाल प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। साथ ही पूजा के दौरान 101 किलो का लड्डू भोग के रूप में चढ़ाया जाएगा। यही नहीं यह लड्डू शुद्ध घी का बनाया जाएगा ताकि से कई दिनों तक सुरक्षित रखा जा सके।
10 दिनों तक आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के लिए पंडाल तथा मूर्ति का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। वही मेला को लेकर अभी से ही दुकान लगाने के लिए बंगाल, बिहार के दुकानदार दुकान लगाने के लिए पहुंचने लगे हैं। इस वर्ष मेले में मनोरंजन के कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिसमें तारामाची, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ड्रैगन, मीना बाजार शहीद कई अन्य प्रकार के नए साधन मंगाए जा रहे हैं जिससे मेला आने वाले लोग भरपूर मनोरंजन कर सके। 31 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गणेश महोत्सव 10 दिनों तक आयोजित होगा। इसको लेकर बंगाल के कारीगर द्वारा पंडाल निर्माण का काम कराया जा रहा है।