रांची । रांची में ED के द्वारा छापेमारी किए जाने के क्रम में कारतूस के साथ दो हथियार मिले। रांची पुलिस का कहना है कि यह जिला बल में आवंटित आर्म्स है तो फिर सवाल यह उठता है कि रांची जिला पुलिस बल के लिए आवंटित हथियार जीवित कारतूस के साथ किसी के घर के अलमीरा में कैसे पहुंच गया।
अरगोड़ा थाना के प्रभारी विनोद कुमार ने मौके पर जाकर आर्म्स का सत्यापन किया। उसके बाद उन्होंने बताया कि ED द्वारा बरामद हथियार रांची जिला पुलिस बल में आवंटित है। यह किसी के घर कैसे पहुंच गया, जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई वरीय पदाधिकारी ही करेंगे।