निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । कोलकाता में खेले गए दो दिवसीय रीजनल स्पोर्ट्स मीट खो-खो अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय चितरंजन की टीम ने केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ दुर्गापुर को हराकर तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल किया। जिसमें मुख्य भूमिका कैप्टन आभा कुमारी, अंजली कुमारी, चैताली ,अनुष्का सिंह, दुर्गावती कुमारी, कशिश सिंह, नव्या सिंह, सोनिया सोरेन, श्रेया राज, स्नेहा चौधरी, स्नेहा कुमारी एवं स्वाति सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। इस मौके पर शिक्षिका सोनिया एवं शिक्षिका प्रिया मौजूद रही।
जीत के बाद विद्यालय के प्राचार्य पीके टेलर ने खुशी जाहिर करते हुए विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चों के मेहनत का ही नतीजा है जो कि रीजनल स्पोर्ट्स में केंद्रीय विद्यालय चितरंजन का नाम रोशन किया। बताते चलें कि इस टीम से अंजली कुमारी को नेशनल के लिए चयनित किया गया है। इस रीजनल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता में चार केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें केंद्रीय विद्यालय इच्छापुर, टू, केंद्रीय विद्यालय गार्डनरीच, केंद्रीय विद्यालय दुर्गापुर एवं केंद्रीय विद्यालय चितरंजन की टीम ने हिस्सा लिया था।