धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के समीप बुधवार की रात एक बुलेट बाइक और एक कार में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार नशे में धुत था। तभी गोविंदपुर की तरफ से आ रही बलेनो कार संख्या जेएच10बीएम 8500 को तेज रफ़्तार बुलेट संख्या जेएच10बीडबलू 4200 ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बुलेट पर सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। बुलेट सवार युवक को काफी चोटें आई है।
घटना की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस ने घायल युवक को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
