निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नाला प्रखंड के खैरा पंचायत गांव सालकुंडा
श्वेताम्बर जैन समाज का महापर्व पर्युषण का शुभारंभ हो गया। भारत विविधता का देश है जहाँ सभी धर्म अपने अपने त्यौहार को धूम धाम से मनाते है उसी के बीच जैन धर्म जो कि अहिंसा परमोधर्म को मानते है। ऐसे तो जैन धर्म के लोग रोज पूजा अर्चना, हिंसा का त्याग, ब्रम्हचर्य का पालन, चोरी न करना, सत्य की राह पर चलना आदि नियम मानते है। लेकिन आज से व्यस्त जीवन मे सब अपने मे खोये रहते है । लेकिन फिर भी भद्र महीने में महा पर्व पर्युषण जो कि 24-08-2022से 31-08-22तक इन आठ दिनों में सभी लोग त्याग , उपवास , में लगें रहेंगे।
इन दिनों कोई भी ऐसा काम नही करेंगे जिससे जीवों को कष्ट पहुचे उसके लिए हरी सब्जी, रात्रि भोजन , बिना उबला हुआ पानी आदि चीजो का त्याग करते है। पर्युषण पर्व मतलब अपने मन मे सभी बुरे विचारों को खत्म करना तथा अपने जीवन मे शांति और पवित्रता लाना। इसलिए सालकुंडा के लब माजी, नंदलाल माजी, सोमनाथ माजी लखी चौधरी,समस्त गांव वासी एवं बालिका मंडल बहुत हर्ष उल्लास के साथ पूजा किये साथ ही समकित ग्रुप (गोरगांव) मुंबई से संजय भाई और चंद्रेस भाई तथा महिलाओ को प्रवचन और पूजा करवाने के लिए प्रीति बहन आये है।