रांची । रांची के हरमू में ED की छापेमारी शुरू हो गई है। अपुष्ट सूचना के मुताबिक रांची के ग्यारह सहित झारखंड के सत्रह स्थानों पर ED ने एक साथ रेड मारा है। सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा का मोर्चा संभाले हुए हैं। ED का यह रेड किन वजहों से हुआ है, यह ED के अधिकारी अभी नहीं बता रहे हैं।
ED प्रेम प्रकाश के दो ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है, जिसमे हरमू स्थित प्रेम प्रकाश का ऑफिस भी शामिल है।