धनबाद । मंगलवार को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में अल्ट्रासाउंड काउंटर पर मरीजों ने किया हंगामा। मरीज ने मीडिया को बताया कि यहां पर कई दिनों का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूं आखिर कर अल्ट्रासाउंड काउंटर पर बैठे स्टॉफ़ अपने ही स्टाफ की पर्ची काटकर अल्ट्रासाउंड करवा रहे हैं बाकी मरीजों की इक्का-दुक्का ही पर्ची काट रहे हैं और उन्हें हिदायत देते हुए अल्ट्रासाउंड की कोटा फुल हो गया है जबकि इनके अपने स्टाफ आकर अंदर से पर्ची कटवा कर अल्ट्रासाउंड करवा रहे हैं इसलिए हम सब आम मरीजों की यहां पर अनदेखा की जा रही है ऐसे स्टॉप पर प्रबंधन की ओर से कार्रवाई होनी चाहिए।

वही अल्ट्रासाउंड काउंटर में बैठे अजय कुमार ने बताया कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद है तथा यहां पर आम मरीजों की ही पर्ची दी जा रही है। यहां पर थोड़ी बहुत टॉप बगैरा आते हैं तो उन्हें जल्दी बाजी में पर्ची दे दी जाती है लेकिन यह अक्सर ऐसा नहीं होता है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में एसएनएमएमसीएच पूरी तरह से अपने ही स्टाफ की गिरफ्त में है बाकी आम मरीजों की कर रहे हैं नजरअंदाज अगर सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो आए दिन अल्ट्रासाउंड काउंटर के बाहर प्रतिदिन हंगामा देखने को मिल जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *