धनबाद । गौ तस्कर रोज नए नए हथकंडा अपना रहे हैं। हाइवे पर गुजर रही किस वाहन में पशुधन है, यह तुरंत समझ पाना आसान नहीं है। ऐसा ही बीती रात बरवा अड्डा में देखने को मिला। चारों ओर से बंद कंटेनर पर लिखा था डाक पार्सल और अंदर ठूंसा हुआ था पशुधन।

अमूमन डाक पार्सल ढोने वाले कंटेनर ऐसे ही होते हैं। गौ तस्करों ने अब पशुधन की तस्करी के लिए नायाब फंडा ढूंढ निकाला है। डाक पार्सल लिखे कंटेनर के माध्यम से गौ तस्करी शुरू कर दी है। कंटेनर पर जल्दी किसी का ध्यान भी नही जाता।

बरवा अड्डा के किसान चौक पर गौ रक्षा दल के सदस्यों ने अहले सुबह कंटेनर का पीछा कर उसे पकड़ा। कंटेनर का दरवाजा खोलते ही सभी की आंखे फटी की फटी रह गई। बेदर्दी के साथ बड़े ही निर्दयता के साथ कंटेनर में गाय ठूंसी पड़ी थीं। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस से लेकर राजधानी तक फोन घनघनाया लेकिन उन्हें कोई रेस्पॉन्स नही मिला। गौ रक्षा दल के सदस्य ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग वाहन आया था और बड़ा बाबू आएंगे तो देखेंगे, कहकर चला गया। पकड़े गए कंटेनर को गौ रक्षा दल वालों ने थाना के सामने खड़ा कर दिया है।

इधर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *