भगतडीह । झरिया धनबाद मुख्य मार्ग आईना इस्लामपुर ( भगतडीह ) के समीप कई दिनों से सड़क जर्जर होने की वजह से भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर सोमवार को भाजपा बस्ताकोला मंडल ने जन आक्रोश दिवस मनाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार लूट में व्यस्त है। जिस कारण आम जनता के दर्द और समाज के कार्य नजर नहीं आते हैं, इस सड़क के जर्जर होने की वजह से बारिश का पानी भारी मात्रा में यहां जमा जमा हो जाता है। जिससे ना सिर्फ आम जन को सुविधाओं का सामना करना पड़ता है बल्कि सुबह सुबह आने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ती है।
भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा बस्ताकोला मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी बप्पी बाउरी, मंडल महामंत्री संतोष रवानी, तरुण राय, रामदेव शर्मा, संजय रवानी, आकाश पासवान, मनीष वर्मा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, पिंकू चौबे, सिद्धार्थ सिंह, रंजीत दास, छोटू सिंह आदि उपस्थित थे।