कतरास/पुटकी । कोक प्लांट मुंडा पट्टी में सोमवार को एक बैठक आजसू आवासीय कार्यालय में की गई। जिसका संचालन प्रखंड सचिव सुदामा पासवान के नेतृत्व में किया।जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के नगर अध्यक्ष जीतू पासवान उपस्थित थे तथा,नगर उपाध्यक्ष संतोष पासवान ,जिला सचिव संजय महतो, अल्पसंख्यक अध्यक्ष आशिक अली, सचिव मोहम्मद शम्स तबरेज अंसारी, ओबीसी मोर्चा सचिव अंकलेश्वर महतो , पंचायत अध्यक्ष विष्णु हरी, पंचायत सचिव अर्जुन हरी, वार्ड सदस्य 09 प्रतिनिधि तबरेज अंसारी आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर पार्टी में नए सदस्य जोड़े गए जिनको माला पहना कर उनका आजसू पार्टी में स्वागत किया गया।जिनमें आजाद अंसारी शाहनवाज आलम ,भीम पासवान सोनू हरी ,राज ,कृष्ण हरी, सेराज अंसारी आदि दर्जनाधिक आजसू समर्थक मौजूद थे।