अजय कुमार जीतू

कतरास। सिजुआ स्टेडियम में बी सी सी एल अंतर एरिया फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में निर्धारित समय तक खेले गये संघर्षपूर्ण मैच में सी वी एरिया ने बस्ताकोला एरिया को 1- 0 से पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया। मध्यांतर तक दोनों टीम शून्य पर रही।मध्यांतर के बाद निर्धारित समय तक खेले गये फाइनल मैच में सी वी एरिया के तरफ से समीर माझी ने विपक्षी खिलाड़ियों को छकाते हुई पहले गोल 59 वे मिनट में गोल कर टीम को एक शून्य से बढ़त दिलाई।

सी एम ड़ी समीरन दत्ता ने कहा कि सिजुआ स्टेडियम को और बेहतर बनाये ताकि हमेशा खेल का आयोजन कराये।खेल से तन मन दुरुस्त रहता है।सिजुआ महाप्रबंधक जितेन्द्र मलिक ने किया कि खेल के साथ पढ़ाई जरूरी है। अन्य क्षेत्रों में भी बी सी सी एल ने प्राप्त किया है।कंपनी के मुखिया के देखरेख में संभव हो सका है।खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये। बाघमारा ड़ी एस पी निशा मुर्मू ने कहा कि फुटबॉल आपसी एकजुटता को बढ़ावा देता है।

बी सी सी एल के सी एम ड़ी समीरन दत्ता व अन्य अतिथियों ने दोनों टीमो जीएम कार्मिक विधुत साहा,सिजुआ महाप्रबंधक जितेन्द्र मलिक,आसुतोष द्विवेदी, एस ड़ी पी ओ निशा मुर्मू,सुशील कुमार गुप्ता,बी ड़ी सिंह,एस पी राय,सोमेन चटर्जी,पीयूष किशोर, चित्तरंजन कुमार,जी सी साहा,अरुण कुमार सिंह,यूनियन प्रतिनिधियों में रामेश्वर सिंह, रामप्रीत प्रसाद, पी मुरलीधरन,नागेन्द्र वर्मा,मो सरीफ,शकील अहमद व निर्णायक सुनील मिश्रा, बजरंग चौहान, राम अयोध्या, सुरेश किस्कु,सुरेन्द्र सिंह,,मो मुर्तजा,सतीश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *