झरिया । धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नए अध्यक्ष श्री कृष्णा अगरवाल जी का झरिया में अभिनंदन समारोह सोमवार को श्री अग्रसेन भवन में किया गया ।
नए अध्यक्ष का स्वागत सभी ने पुष्प गुच्छ एंव माला पहना कर सम्मनित किया । इस दौरान श्री कृष्णा अग्रवाल ने समाज के सभी लोगो को आश्वासन दिया की वे समाज के सभी लोगो के साथ हमेशा रहेगें और उन्होनें हर व्यक्ति को एक होने का भी आह्वान किया औऱ कहा कि समाज के सभी लोगो को हर कार्यक्रम एकजूट होकर करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश हेलीवाल व मंच संचालन अजय अगरवाल ने किया। मौके पर अरुण झुनझुनवाला, जगदीश तुलस्यान, सत्यनारायण भोजगडिया, बिल्लू खरकिया, शिव प्रकाश लाटा,सिमा अग्रवाल, अनिल खेमका, गोपाल अग्रवाल,पंडित नरेश मिश्रा,संजय कथुरिया,सतीश कुमार अग्रवाल,गोपाल तुलस्यान आदि उपस्थित थे।