अजय कुमार जीतू
कतरास । शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में फ्रेशर्स वेलकम समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने बुके देकर स्वागत किया। सभी शिक्षकों ने अपने परिचय के साथ साथ अपने विषयो के महत्व, उस विषयो से कैरियर आदि पर चर्चा किए। प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि हम बच्चों को हर तरह की सुविधा प्रदान करते हैं ।बच्चे अनुशासित रहकर महाविद्यालय में अध्ययन करें और महाविद्यालय का नाम ऊंचा करें।
महाविद्यालय परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित है उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मां-बाप ने जिस उम्मीद से कॉलेज पर भरोसा करके नामांकन करवाया है।उस भरोसे को को बरकरार रखना है।उन्होंने कहा बच्चे हर क्षेत्र में एक बेहतर करियर बना सकते हैं बशर्ते उन्हें अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए और किसी भी मौके को जाने नहीं देना चाहिए।
मौके पर प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो,प्रो मोकितउद्दीन,प्रो रमेश प्रसाद, नागेंद्र महतो,प्रो एस नारायण, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो पीके ठाकुर,प्रो कल्पना कुमारी,प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो पंचानन सिंह चौधरी,प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद,शेखर महतो ,तेंदुलकर भट्ट,चमन महतो,मोहित महतो ,जितेंद्र महतो ,चक्रधर महतो ,फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार , तेंदुलकर भट्ट, सचिन महतो सहित अन्य मौजूद थे।
