रांची । एक ही परिवार के दो समेत तीन लोगों की हत्या से दहला खूंटी, पिता- पुत्र समेत तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या । खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा चांडीडीह गांव निवासी 65 वर्षीय बीतना मुंडा उसके पुत्र 25 वर्षीय 16 सुडा मुंडा और 20 वर्षीय विकास महतो की रविवार देर रात धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई । घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही स्वजनों का आरोप है कि मृतक वितना के निकट के रिश्तेदार ने ही घटना को अंजाम दिया है । वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।