निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । कोलकाता में आयोजित होने वाले दो दिवसीय रीजनल खो-खो अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केंद्रीय विद्यालय चितरंजन की टीम सोमवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए रवाना हो गया। इस 12 सदस्य टीम में आभा कुमारी, अंजली कुमारी, चैताली ,अनुष्का सिंह, दुर्गावती कुमारी, कशिश सिंह, नबया सिंह, सोनिया सोरेन, श्रेया राज, स्नेहा चौधरी, स्नेहा कुमारी एवं स्वाति सिंह शामिल है।
मालूम हो कि खड़गपुर में इसी महीने में आयोजित क्लस्टर लेवल फाइनल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय चितरंजन की टीम ने केंद्रीय विद्यालय दुर्गापुर को हराकर रीजनल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया था।