निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में जिले के फतेहपुर बाजार और मुर्गाबनी मोड़ में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम के तहत महंगाई चौपाल का आयोजन किया गया। जहाँ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोग शामिल हुवे। महंगाई पर चर्चा के दौरान देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर कांग्रेसियों ने वार किया। महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। मौके पर ए आई सी सी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा की आज देश बहुत ही विकट परिस्थि में खड़ा है,
देश में महंगाई के कारण बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। हमारी पार्टी धर्म जाती से ऊपर उठकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रही है। पूरे देश में जनता महंगाई के कारण त्रस्त है और कांग्रेस पार्टी जनता के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं। 2014 से भाजपा केंद्र में सरकार बनाई है तब से आज तक मंहगाई बढ़ती जा रही है। सभी खाद्यान्न के सामानों में जी एस टी लगा दिया गया। दूध, दही तक में जी एस टी यह सरकार की तानाशाही रवैया है जो देश की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हमलोग देश हित मे जनता की लड़ाई केंद्र सरकार से लड़ते रहेंगे।
जब तक मंहगाई पर रोक नहीं लगेगी हमारी लडाई सड़क से लेकर सदन तक चलेगी। अब देश की जनता भी भाजपा सरकार को बिदाई देने की तैयारी में है।