प्रतिनिधि
हजारीबाग/दारु । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहडा तालाब में रविवार को डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है। उधर घटना के बाद स्वजनों का बुरा हाल है क्योंकि एक साथ दो जिंदगियां खत्म हो गईं। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है जब 12 से 14 वर्ष की उम्र के पांच बच्चे घर से खेलने की बात कहकर एक साथ गये थे लेकिन एक घंटे बाद दो बच्चा दौड़ता हुआ घर आया और उसने बताया कि उसके तीनों साथी तालाब में डूब गये। घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल बन गया और स्वजन तत्काल जलाशय के पास पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया।
स्थानीय ग्रामीण और स्वजनों ने जलाशय से दो बच्चों के शवो को जिसमे अंशु कुमार पिता अजय कुमार व देवेश कुमार पिता सुरेश राम बाहर निकाले गए । वहीं तीसरा बच्चा शाम तक तालाब में नहीं मिल सका। उसकी तलाश जारी है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पांच नाबलिग साथी घर से खेलने की बात कहकर गये थे। इसी क्रम में वे तालाब के पास पहुंचे और वहा नहाने का मन बनाया जिसमे तीन लोग डूबने लगे। इन तीनो को डूबता देख अन्य दो साथियो ने उनको बचाने के लिए उक्त स्थल पर खेतो में रोपनी लगा रहे लोगो को मदद के लिए आवाज़ दी जिसके बाद अन्य लोगो को इस घटना के बारे में जानकारी हुयी। पुलिस- प्रशासन की टीम एक अन्य बच्चे की खोज में लगी हुयी है।