निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे भादो महीने भर सांपों के देवी मां मनसा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी क्रम में जिला अंतर्गत मदनाडीह गांव में देवी मां मनसा की पूजा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मंडल जी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए एवं मां से जामताड़ा जिला वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ग्रामीणों ने अपने नेता बिरेंद्र मंडल को मनसा पूजा के पावन अवसर पर अपने बीच पाकर खुशी जताई। बिरेन्द्र मंडल ने विषेश रूप से मां मनसा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
मौके पर उन्होंने कहा मां मनसा पूजा पूरे जामताड़ा जिले में मुहूर्त के अनुसार भादो महीने भर विभिन्न तिथियों में बड़ी धूमधाम और पारंपरिक तरीके से नियमों का पालन कर मनाया जाता है। मनसा पूजा के पावन अवसर पर जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मदनाडीह गांव में पूजा में सम्मिलित होने का अवसर मिला। मां मनसा से संपूर्ण जामताड़ावासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना करते है। मौके पर मुख्य रूप से राजेश दत्त, नागेश्वर मंडल, कार्तिक भंडारी, टिंकर दत्ता, पूरन चंद्र दास, तारापर दत्ता, मोहन रक्षित, सोहन रक्षित सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।