निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में रविवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़कर चार लोगों को घंटों बंधक बना दिया। ग्रामीणों के अनुसार एक मालवाहक ऑटो में चालक समेत पांच लोग आए थे जो प्लास्टिक एवं अन्य कचड़े को चुन रहे थे। कचरा चुनने आए लोगों ने बकरियों को मालवाहक ऑटो में भर लिया। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो धरपकड़ शुरू हो गई। इस दौरान मालवाहक चालक बड़ी चालाकी से भाग निकले। जबकि 4 लोग ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने चारों को गांव के ही एक स्थान पर रस्सियों से बांधकर घंटों बंधक बनाये रखा, पकड़े गए चारों लोग नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह गाँव के थे।