झरिया । झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का संदिग्ध स्थिति में घर से शव हुआ बरामद । झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र 17 नंबर नीचे मोहंबनी निवासी लखन सिंह बी सीसीएल कर्मी के छोटे पुत्र सोहित कुमार सिंह 25 वर्सिय अपने बेसीसीएल आवास संख्या एन एच बी 1में गमछा के सहारे सीलिंग पंखे से फांसी लगा आत्म हत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक सादा हाफ पैन्ट व काला टी शर्ट पहने हुए था।
बताया जाता है की मृतक का दो वर्ष पूर्व शादी पुटकी क्षेत्र में सबो देवी से हुआ था।जो प्रेम बिबाह से हुआ था एक साल के अंदर पत्नी घर छोड़ अपने मायके में रहने लगी थी।।मृतक बेरोजगार था दैनिक मजदूरी किया करता था।पत्नी के वियोग में एक लेटर लिख फाँसी लगा ली, अलमीरा पर लिखा करता था। साथ ही मानसिंक तनाव में रहने लगा था।।मृतक तीन भाईओ में सबसे छोटा था।

मृतक के बड़े भाई रोहित ने बताया की खाना खाने के लिए उठाया जा रहा था,दरवाजा व खिड़की बन्द कर सोया था नही उठने पर दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो मृत था।
वही इस घटना से परिवार में शोक है माँ आरती देवी बड़े भाई रोहित, राजेश व पिता लखन का रो रो बुरा हाल है।
वही घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है ।
वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *