झरिया । मारवाड़ी विद्यालय झरिया में शनिवार की दोपहर ब्रजभूमि का नजारा दिखा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों बालकृष्ण रूप धारी बच्चे अठखेलियां करते नजर आए। मौका था विद्यालय में आयोजित बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गणेश अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं बालकृष्ण रूप धारी बच्चों की पूजन अर्चना कर किया। निर्णायक मंडली में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सपना सिन्हा एवं पूर्वी मोदी, गरिमा मोदी थी।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बालकृष्ण का मनोहारी प्रतिबंब प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान अभिभावकों के लिए भी बालकृष्ण से जुड़े रोचक प्रसंगों की प्रतियोगिता रखी गई थी। अभिभावकों ने भी अपनी बेहतर सहभागिता कार्यक्रम में दिखाई।
विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गणेश अग्रवाल सदस्य दिनेश शर्मा, अमित अग्रवाल,सौरव शर्मा, प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर मिश्र प्रधानाध्यापिका सपना सिन्हा,सह प्रभारी मनोज रवानी, आदि ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेखा पोद्दार ने किया।
मौके पर शिक्षक संजय भट्ट, संजीत जयसवाल , नागेंद्र प्रसाद,शिक्षिका माधवी वर्मा, प्रीति केसरी, मल्लिका दत्ता आदि मौजूद थे।
