रांची । शनिवार की सुबह से ही रांची शहर में तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है । इस दौरान डोरंडा मार्ग में तेज हवाएं चलने के कारण एक विशालकाय पेड़ गिर गया । जिसकी चपेट में आकर एमजी हेक्टर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वही पेड़ गिरने के बाद मार्ग पर आवागमन भी बाधित है ।आपको बता दें कि सुबह से हो रही बारिश के कारण कई जगह सड़कें जाम है साथ ही तेज हवाओं के शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पेड़ों के गिरने की भी खबरें सामने आ रही है । बताया जाता है घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
वहीं पेड़ को हटाने की कोशिश की जा रही है, तो दूसरी ओर सड़क जाम है । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सहर भी थम सा गया है । वही मामले को लेकर कार मालिक का कहना है कि सड़क के उस पर गाड़ी खड़ा कर अपने निजी काम से गए थे । वही तेज हवा के कारण पेड़ गिर पड़ी और चपेट में आकर हमारा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया ।
