निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ बज्रपात होने से कुंडहित प्रखंड के अम्बा गांव के हरनंदनपुर टोला में नुनुधन बास्की की 10 बकरियो की मौत हो गयी। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी कुंडहित अंचल कार्यालय को देकर आपदा कोष से आर्थिक सहायता की मांग की है। जानकारी के अनुसार हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने से अंबा गांव के हरनंदनपुर टोला के नुनुधन बास्की का 10 बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित नुनुधन बास्की ने बताया कि बकरी मैदान में चर रही थी। अचानक बारिश होने के साथ-साथ बादल गरजने से बाहर चर रही बकरी को घर नही ले आ पाया।
बारिश और बज्रपात होने लगा जिससे मेरी 10 बकरी की मौत मैदान में ही हो गई। उन्होने बताया करिबन 30 हजार रुपए की आसपास बकरियों की कीमत था। जिसका नुकसान हुआ है। इस सम्बंध मे पीड़ित परिवार ने बज्रपात से बकरी मर जाने को लेकर प्रशासन से आपदा कोष से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई गई।
