धनबाद । धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार में मंगलवार की देर रात एक ऑटो और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर हो गई । घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अशर्फी अस्पताल धनबाद इलाज के लिए पहुंचाया गया है । घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो खड़ी थी इस दौरान बुलेट बाइक सवार ने आकर खड़े ऑटो में टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।