धनबाद । जिले में पिछले 5 दिनों से जारी बिजली संकट से क्षुब्ध होकर विधायक राज सिन्हा बुधवार को बिजली महाप्रबंधक से मुलाकात किया। जिसके बाद विधायक ने बताया कि उनकी वार्ता सकारात्मक रही है। उन्होंने कई बिंदुओं पर जीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है। जिनमें नवनिर्मित पावर सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति शुरू करने, नेशनल ग्रिड से बिजली आपूर्ति क्षमता को बढ़ाया जाना जैसे मुद्दों पर विस्तार पूर्वक बातचीत हुई। वहीं विधायक ने यह भी बताया कि धनबाद की जनता बिजली बिल का भुगतान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को करती है।
इसलिए उसकी शिकायत बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से रहेगी। इस बाबत अगर डीवीसी बिजली आपूर्ति करने में झारखंड बिजली विभाग से किसी प्रकार की निष्क्रियता या लापरवाही दिखाती है, तो बिजली विभाग को अपने स्तर से इसका समाधान निकालना चाहिए। वहीं बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजित कुमार ने बताया कि डीवीसी के जेनेरेशन यूनिट में समस्या उत्पन्न हो गई थी। यह समस्या सुलझा ली गई है। बुधवार की शाम से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।
बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक से मुलाकात करने वालों में विधायक के साथ कई गणमान्य नागरिक भी पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं महाप्रबंधक के समक्ष रखी।