धनबाद । देर शाम एक पुलिस जवान का पुत्र मटन दुकान पर पहुंचा। जहां से उसने मटन की खरीदारी की। घर पहुंचने पर उसे मटन खराब महसूस हुआ, तो वह उसे लौटाने पहुंच गया। बस फिर क्या था, दुकानदार और पुलिस जवान के पुत्र में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और देखते ही देखते यह तू-तू मैं-मैं मारपीट की घटना में तब्दील हो गई। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। वही पुलिस जवानों ने मटन दुकान के दो युवकों को उठाकर थाने ले गई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
शहर के पुलिस लाइन गेट पर मंगलवार की देर शाम पुलिस और मटन दुकानदार में जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर दुकानदार को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस लाइन के एक जवान का पुत्र मटन खरीदने मंगलवार की शाम फुटपाथ पर स्थित एक मटन दुकान में पहुंचा। जहां उसने मटन लिया और घर चला गया। परंतु थोड़ी देर के बाद युवक अपनी मां के साथ दुकान पर पहुंचकर मटन खराब बताते हुए लौटा लेने की बात कही। जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इसी दौरान पुलिस के कुछ और जवान मौके पर पहुंचे और मारपीट की घटना घटी।
इस विवाद में दोनों पक्ष के अपने-अपने दावे हैं। परंतु अब यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों पक्ष में दोषी कौन है?
मालूम हो कि पुलिस लाइन के समीप दर्जनों दुकान फुटपाथ पर हैं। जहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान खरीदारी करते हैं। वही पुलिस लाइन के दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की घनी आबादी है। विगत कई वर्षों से अक्सर पुलिस लाइन और स्थानीय लोगों की झड़प की खबरें आती रही हैं, जिससे अक्सर तनाव बढ़ जाता है।