झरिया । झरिया ने चर्चित कोयला तस्कर को राज चौहान उर्फ कपूरी चौहान को घनुवाडीह ओपी पुलिस ने शुक्रवार 19 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.कपूरी घनुवाडीह ओपी कांड संख्या 14/20 में कोयला तस्करी का अभियुक्त था जो दो साल से फरार चल रहा था जिसे गुरुवार को घनुवाडीह पुलिस ने झरिया बाजार से गिरफ्तार किया और थाना ले गई जिसके बाद धनबाद में मेजिड्टेड के समक्ष पेश कर और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया गया.

वही घनुवाडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा की कई महीनो से कपूरी चौहान की तलास की जा रही थी जिसे शुक्रवार को झरिया बाजार से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया. गौरतलब है की कपूरी चौहान पर घनुवाडीह ओपी के अलावे कई थानों में कोयला तस्करी का मामला दर्ज है.कपूरी पर तीसरा थाना, झरिया थाना, सरायढेला थाना, गोबिंदपुर थाना और निमियाघाट थाना में भी कोयला तस्करी का मामला दर्ज हैं. अब गिरफ्तारी के बाद बाकी थाना में दर्ज मामला भी ओपन हो सकता हैं. वही चर्चित कोयला तस्कर कपूरी की गिरफ्तारी से बाकी कोयला तस्कर के आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *