बलियापुर । हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार । वहीं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार । जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भाजपा से सिंदरी के लोकप्रिय विधायक माननीय इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी अपने गांव पहाड़पुर में विधि विधान के साथ पूजा- अर्चना कर भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण की । इस दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाइट व फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया ।

मंदिर के साज- सज्जा के बाद मंदिर की सुंदरता देखने लायक थी और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी । वही पूजा में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे । इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के भजनों से सारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *