झरिया । झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोको बाजार स्थित हटिया में शुक्रवार को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देने के आरोपी प्रेम जीत सिंह उर्फ फेकू को ठगी के शिकार लोगों ने जमकर धुनाई कर दी वही घटना की जानकारी मिलने पर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी फरार हो चुके थे ।मौके से दो मोटरसाइकिल जप्त कर पुलिस थाने ले गई
वही इस मामले को लेकर धनबाद की महिलाएं और पुरुष ने सुदामडीह थाना पहुँची। कहा कि प्रेम जीत सिंह उर्फ फेकू बीसीसीएल में नर्स, ड्राइवर, क्लर्क, आदि की नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 55 लोगों से ₹15000 फार्म के व ₹3 हजार मेडिकल कराने के नाम पर लगभग 15 लाख रुपए ठग लिए है और आनाकानी में लगा है।यहां तक कि जोइनिग लेटर आदि भी हमलोगों तक पहुचाया है।
जब कि पाथरडीह कोलवाशरी निवासी प्रेमजीत सिंह उर्फ फेकू का कहना है की उन युवकों से क्वार्टर दिलाने के नाम पर ₹10 हजार रुपये लिया था। परंतु क्वार्टर न मिलने के कारण मैंने पैसे लौटाने की बात कही थी। जिसको लेकर आज कहासुनी हो गई और वे लोग मुझे जमकर पिटाई कर दी। जहां से मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा ।
