धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई। जिसमें चोरों ने शिवलिंग के ऊपर से नागराज, पूजा की थाली, घंटी तथा दान पेटी से पैसे लेकर चंपत हो गए। मंदिर के पुजारी पंडित त्रियानंद झा ने जब शुक्रवार की सुबह साफ-सफाई के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और कई सामान गायब हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने शिवलिंग के ऊपर से नागराज, घंटी, थाली, दानपेटी से पैसे की चोरी हुई है। उन्हें संदेह है कि मोहल्ले के नशेड़ियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि पूर्व में भी नशेड़ियों ने इस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जिस के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरायढेला थाना क्षेत्र में नशेड़ियों का कहर चरम पर है। आए दिन घरों से रोजमर्रा की छोटी-छोटी वस्तुएं चोरी होती है। जिससे लोग काफी त्रस्त है, लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इन अपराधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे ऐसे लोगों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।
