धनबाद । कोयलांचल में जन्माष्टमी-2022 के उपलक्ष्य में 15 एकड़ बलियापुर रोड में भव्य आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमें वीटी इंफ्रा, इस्कॉन, द रीट, आरका और धनबाद फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में डॉ जे के सिन्हा मेमोरियल आईएसएम, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, ग्रुप सांग्स तथा इंस्ट्रुमेंटल संगीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 85 बच्चों ने भाग लिया।
वहीं मौके पर द रीट और आरका के सौजन्य से दही-हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसके लिए जमीन से 30 फुट हवा में दही-हांडी का मटका बांधा गया। जिसे श्री कृष्ण के भक्तों ने फोड़ा।
वहीं इस्कॉन धनबाद की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा श्री कृष्ण के मोहक लीलाओं का मंचन, राधा-कृष्ण के श्री विग्रह का पंचगव्य से अभिषेक हुआ। जबकि श्री कृष्ण कथा, हरि नाम संकीर्तन से पूरा माहौल गुंजायमान हुआ।
वही कार्यक्रम के आयोजक लता जे ठक्कर, पीयूष कांति सिंह, IISCON के प्रेम प्रभु, आरका के रवि आनंद तथा शिव शक्ति लाला ने सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
