केंदुआ । गुरुवार की देर शाम केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ-बासुदेवपुर रोड स्थित केंदुआ खटाल के समीप आपसी रंजिश में जमकर मारपीट हुई। सूचना के अनुसार कई राउंड गोलियां भी चली है। बताया जाता है कि कई गाड़ियों भी क्षतिग्रस्त हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुँच गई है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार कई घरों में लूटपाट की घटना भी हुई है। इस घटना में कितने लोग घायल हुए है यह जानकारी खबर लिखे जाने तक नही मिल सकी है। वही पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयाश कर रही है। मामले को लेकर अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।
