धनबाद । झमाडा धनबाद में गलत तरीके से सहायक की बहाली व पदोन्नति के खिलाफ बुधवार को विशाल फोर्स संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल वाल्मिकी ने प्रबंधन व जन सूचना पदाधिकारी को पत्र देकर कहा कि अगर इस मुद्दों को अविलंब समाधान नही किया गया तो 3 दिन बाद बाध्य होकर विशाल फोर्स गेट पर धरना देने को बाध्य होगी। वाल्मिकी ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रबंधन के रहमो करम से सहायक अरविन्द कुमार को गलत तरीके से प्राधिकार में नोकरी व प्रमोशन देने से प्रतिवर्ष झमाडा को लाखों का राजस्व की क्षति पहुचाने के खिलाफ विशाल फोर्स संगठन ने कमर कस लिया है।
वाल्मिकी ने झमाडा प्रबंधन के अलावे उपायुक्त धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद व झमाड़ा सचिव को भी पत्र दिया है, श्री वाल्मिकी ने कहा कि 3 दिनों के भीतर ठोस कार्यवाई नही होती है तो बाध्य होकर विशाल फोर्स झमाडा कार्यालय के समक्ष धरना देने का कार्य करेगी।श्री वाल्मीकि ने कहा की विभाग में पदस्थापित अरविंद कुमार सहायक को प्रधान सहायक प्रशासन के रूप में कार्यरत है,जो बिना नियुक्ति पत्र के ही कार्य कर रहा है।नियुक्ति के 18 वर्ष की उम्र से पूर्व ही अरविंद कुमार कैसे कार्य कर रहे है, वे गलत ढंग से प्रमोशन लेकर अधिक वेतन भी ले रहे है।
जिनका मूल पदनाम पर्यावरण पयर्वेक्षक है।साथ ही संचिका में छेड़छाड़ कर दस्तावेज में बदलाव किया है।जो जांच का विषय है।कार्य के दौरान कर्मियों पर धौष दिखाने के लिये हमेशा जनप्रतिनिधियों वाला ड्रेस भी पहनते है।श्री वाल्मिकी ने कहा कि अगर झमाडा प्रबंधन 3 दिनों में सहायक अरविन्द कुमार के खिलाफ कार्यवायी नही करती है तो बाध्य होकर विशाल फोर्स झमाडा कार्यालय में मुख्य द्वार पर धरना पर बैठने का कार्य करेगी।जिससे विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी झमाडा प्रबंधन की होगी। मौके पर पीयूष अग्रवाल, विक्की चौहान, मनीष शर्मा, सुभम दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।