धनबाद । मृतिका के पुत्र ने कहा कि मां एक तांत्रिक से कर रही थी फोन पर बातचीत।

धनबाद । निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर कॉलोनी स्थित साहिब शर्मा के आवास में भाड़े घर में रहने वाली 27 वर्षीय संगीता देवी ने मंगलवार की देर रात्रि अपने कमरे में ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है परंतु स्वजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि एक तांत्रिक के बहकावे के कारण उसने आत्महत्या की है। मृतका का पति राजू कुमार चौहान आइटीबीपी मैं कार्यरत है तथा वर्तमान समय में उसकी पोस्टिंग उत्तराखंड में है। घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है। मृतिका का मायके निरसा थाना क्षेत्र के बेलचढी में है। मृतका भाड़े घर में अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी। घटना की सूचना पाकर निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह, समर्पण एक नेक पहल की संयोजिका ललिता देवी इत्यादि पहुंचे।

फोन पर बात करते-करते मां ने फांसी लगा ली-
घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले एवं पुलिस पहुंची। पूछताछ के क्रम में मृतिका के 8 वर्षीय पुत्र आनंद चौहान ने बताया कि मां फोन पर तांत्रिक बाबा से बात कर रही थी। फोन पर बातचीत करते करते अचानक मां बेडरूम में आई एवं अचानक ओढ़नी को पंखे के डंटी में बांधकर अपने गले में बांध कर लटक गई। मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैं चिल्लाने लगा।

बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस मैं रहने वाले अन्य भाड़ेदार एवं मकान मालिक दौड़ कर आए तो देखा कि संगीता ने फांसी लगा ली है। मकान मालिक एवं भागीदारों ने तत्काल इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी। मृतिका के मायके वाले पहुंचे तथा आनन-फानन में उसे फांसी के फंदे से उतारा परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना लेकर पुलिस को दी। पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन किया तथा तथाकथित तांत्रिक के घर पर भी गई परंतु तांत्रिक घर से लापता था।

मोबाइल के कॉल डिटेल्स मिलेगा सुराग –
पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस मृतका के मोबाइल से कॉल डिटेल्स निकाल कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने किससे बात की। ऐसी क्या बातचीत मोबाइल पर हुई थी। उसने अचानक इतना बड़ा फैसला लिया तब तक फांसी लगा ली। मृतका के मायके वालों का कहना है कि मृतका ने वीडियो कॉलिंग पर बातचीत करते करते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को खोलने का काफी प्रयास किया परंतु मोबाइल लॉक है तथा उसका अनलॉक करने का कोड दूसरे को पता नहीं है। अब पुलिस इस मामले में साइबर पुलिस का सहयोग लेने की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *