अजय कुमार जीतू

कतरास । बी सी सी एल अन्तर एरिया फुटबॉल के उद्घाटन मैच पी बी एरिया को 0-1 से गोविंदपुर क्षेत्र ने पराजित किया।दूसरे मैच में बस्ताकोला ने ब्लॉक 2 को 3 शून्य से पराजित किया।जबकि तीसरे मैच में कतरास क्षेत्र ने बरोरा को 1 शून्य से पराजित किया। मैच में टीम के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया।जीएमपी बिधुत साहा,
सी एम (पी)एम /पी&आर) सत्य प्रिया राज,एजीएम ए के राय,एपीएम सिजुआ बी ड़ी सिंह,

एम टी(एच आर/पी)तारा सिंह,राकेश मचल,राणा प्रताप सिंह,(पी/कल्याण)किरण रानी नायक सुरेन्द्र सिंह,मो मुर्तजा, राजीव रंजन त्रिवेदी, बाबा,पी बी एरिया तेज बहादुर टीम मैनेजर,रेफरी में राम अयोध्या , सुरेश किस्कु,डी पी पांडेय, दिलीप कुमार महतो,बजरंग चौहान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *