लिज कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर शराब के नशे में आदिवासी युवकों ने मचाया तांडव
गाली गलौज कर घर बागान की बाउंड्री को किया छतीग्रस्त
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के शिमराटांड में अहले सुबह आदिवासी युवकों द्वारा शराब के नसें में दर्जनों बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया । ग्रामीणों की मानें तो करीब पचास से अधिक तेली महंतो लोगों को पैसे के एवज में आदिवासियों के द्वारा जमीन 99 वर्षों के लिए लीज पर दी गई थी । जिसके एवज में किसी से तीन लाख तो किसी से पांच लाख तो किसी ने तेरह लाख देकर ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बना कर खेती करने और घर बना कर रहने के लिए जमीन ली थी पर अचानक से आज अहले सुबह आदिवासी युवकों द्वारा गाली गलौज कर बाउंड्री धंसा दिया गया ।
साथ ही महीलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए । हरीजन एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए जमीन खाली करने को कहा गया । जिससे ग्रामीणों नें अनहोनी के भय से स्थानीय थाना से भी शिकायत की और उचीत कार्यवाही की मांग की ।