झरिया । मारवाड़ी विद्यालय झरिया में बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन झरिया शाखा के तत्वावधान में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में षष्ठ से दशम तक की प्रतिभागी छात्राएं शामिल हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर छात्राओं ने किया। प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी शानदार कलाकृति से आयोजकों व निर्णायक मंडली को प्रभावित किया।

वर्ग नवम की छात्रा ऋषि कुमारी, बबली कुमारी एवं स्नेहा कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गणेश अग्रवाल विद्यालय में छात्राओं के बीच में भी प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजक मंडली के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं की आयोजन से छात्रों में रचनात्मक कलाकृति का विकास होता है।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन झरिया शाखा के अध्यक्ष मीनू गोयल सचिव बंदना खंडेलवाल एवं कार्यक्रम संयोजक किरण खरकिया एवं शीला चोखानी मौके पर मौजूद थी।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गणेश अग़्रवाल ,सदस्य दिनेश शर्मा एवं सौरभ शर्मा ने पुरस्कृत किया।
मौके पर प्रधानाध्यापिका सपना सिन्हा, शिक्षिका रेखा पोद्दार, प्रीति केसरी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *